जींद: उचाना हाईवे अतिरिक्त मंडी में किसान, मजदूर महापंचायत का आयोजन हुआ. पंचायत में हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों से किसानों ने भाग लिया. मंडी के तीनों गेट पर पुलिस तैनात रही. किसानों ने कहा, जो मांग हम कर रहे हैं वो सारे वादे किसानों से सरकार ने किया था. किसान आंदोलन में 750 किसानों की मौत हुई, उनके परिवार को सरकार मुआवजा दे. किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को सरकार वापस ले. किसान नेता अभिमन्यु कुहाड ने कहा, वो किसी को वोट देने को नहीं कहेंगे, लेकिन वोट डालते समय किसान-मजदूर सरकार की जुल्म को याद रखें.
जींद में किसानों की महापंचायत, किसान नेता बोले- किसानों के ऊपर गलत नीति थोपने वालों का करेंगे विरोध
Published : Sep 16, 2024, 4:34 PM IST
जींद: उचाना हाईवे अतिरिक्त मंडी में किसान, मजदूर महापंचायत का आयोजन हुआ. पंचायत में हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों से किसानों ने भाग लिया. मंडी के तीनों गेट पर पुलिस तैनात रही. किसानों ने कहा, जो मांग हम कर रहे हैं वो सारे वादे किसानों से सरकार ने किया था. किसान आंदोलन में 750 किसानों की मौत हुई, उनके परिवार को सरकार मुआवजा दे. किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को सरकार वापस ले. किसान नेता अभिमन्यु कुहाड ने कहा, वो किसी को वोट देने को नहीं कहेंगे, लेकिन वोट डालते समय किसान-मजदूर सरकार की जुल्म को याद रखें.