कानपुर: कल्याणपुर थाना पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. गोवा गार्डन कल्याणपुर में रहने वाला आरोपी संजीव कुमार वर्दी पहनकर घूमता था. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार मूलरूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला है. संजीव ने शहर के अलावा कई अन्य बाहरी जिलों के लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. आरोपी के पास तीन जोड़ी खाकी वर्दी, 3 पीकैप ताज लगी कवर, एक बैरट कैप, 5 बेल्ट चपरास लगी, एक जोड़ी यूपीपी बैच, 4 कैंटीन कार्ड, 12 जोड़ी स्टार यूपीपी फ्लैग समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है.
कानपुर में पकड़ा गया फर्जी सब इंस्पेक्टर, लोगों को धोखा देकर लाखों रुपये ठगे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 17, 2024, 8:26 PM IST
कानपुर: कल्याणपुर थाना पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. गोवा गार्डन कल्याणपुर में रहने वाला आरोपी संजीव कुमार वर्दी पहनकर घूमता था. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार मूलरूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला है. संजीव ने शहर के अलावा कई अन्य बाहरी जिलों के लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. आरोपी के पास तीन जोड़ी खाकी वर्दी, 3 पीकैप ताज लगी कवर, एक बैरट कैप, 5 बेल्ट चपरास लगी, एक जोड़ी यूपीपी बैच, 4 कैंटीन कार्ड, 12 जोड़ी स्टार यूपीपी फ्लैग समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है.