दुर्ग: एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वार्ड 1 अहिवारा नंदिनी नगर में दबिश देकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. नंदिनी, बोरी, धमधा के प्रभारी की टीम बनाई थी. दबिश के दौरान पुलिस ने जुआरियों के पास से 21 हजार कैश, ताश पत्ती बरामद की. आरोपियों के पास से कार सीजी 04 एनएन 6018, बाइक सीजी 7 सीपी 8078, सीजी 7 एबी 9114 को जब्त किया गया है. जब्त किए गए सामानों की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
दुर्ग में जुआ के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 6 गैंबलर गिरफ्तार
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 10, 2024, 7:43 AM IST
दुर्ग: एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वार्ड 1 अहिवारा नंदिनी नगर में दबिश देकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. नंदिनी, बोरी, धमधा के प्रभारी की टीम बनाई थी. दबिश के दौरान पुलिस ने जुआरियों के पास से 21 हजार कैश, ताश पत्ती बरामद की. आरोपियों के पास से कार सीजी 04 एनएन 6018, बाइक सीजी 7 सीपी 8078, सीजी 7 एबी 9114 को जब्त किया गया है. जब्त किए गए सामानों की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.