फर्रुखाबाद: जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव उखरा में जिला प्रसाशन द्वारा शनिवार को बुलडोजर चलाए गए थे. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व अमृतपुर विधानसभा के प्रभारी व पूर्व प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह यादव सैकड़ों साथियों के साथ 29 मकानों से बेघर हुए लोगों से मिलने पहुंची. इस दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शासन का तानाशाही रवैया चल रहा है. हम लोग विपक्ष की भूमिका में हैं. इसलिए कुछ नहीं कर सकते. लेकिन कानून की लड़ाई सभी बेघर लोगों के कंधे से कंधा मिलकर लड़ी जाएगी.
सपा प्रदेश सचिव बेघर हुए लोगों से बोले- हम लोग विपक्ष की भूमिका में हैं, इसलिए कुछ नहीं कर सकते
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 2, 2024, 9:28 PM IST
फर्रुखाबाद: जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव उखरा में जिला प्रसाशन द्वारा शनिवार को बुलडोजर चलाए गए थे. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व अमृतपुर विधानसभा के प्रभारी व पूर्व प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह यादव सैकड़ों साथियों के साथ 29 मकानों से बेघर हुए लोगों से मिलने पहुंची. इस दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शासन का तानाशाही रवैया चल रहा है. हम लोग विपक्ष की भूमिका में हैं. इसलिए कुछ नहीं कर सकते. लेकिन कानून की लड़ाई सभी बेघर लोगों के कंधे से कंधा मिलकर लड़ी जाएगी.