ETV Bharat / snippets

Rajasthan: चलने और सांस लेने में महिला को हो रही थी तकलीफ, चिकित्सकों ने गर्भाशय से निकाली 6 किलो की गांठ

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

doctors removed cyst from uterus
महिला के गर्भाशय से निकाली 6 किलो की गांठ (ETV Bharat Sikar)

सीकर: जिले के फतेहपुर शेखावाटी उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उपजिला अस्पताल में चिकित्सकों ने एक महिला के गर्भाशय से 6 किलो की गांठ निकाली है. उपजिला हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ सुभाष महला ने बताया कि सीता देवी निवासी फतेहपुर पेट में गंभीर दर्द और गांठ की समस्या से जूझ रही थी. गांठ की साइज बड़ी के होने के कारण महिला को चलने, सांस लेने और पाचन तक में परेशानी आ रही थी. परीक्षण में सामने आया कि उनके गर्भाशय में लगभग 20x15 सेंटीमीटर की एक बड़ी गांठ है.

सीकर: जिले के फतेहपुर शेखावाटी उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उपजिला अस्पताल में चिकित्सकों ने एक महिला के गर्भाशय से 6 किलो की गांठ निकाली है. उपजिला हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ सुभाष महला ने बताया कि सीता देवी निवासी फतेहपुर पेट में गंभीर दर्द और गांठ की समस्या से जूझ रही थी. गांठ की साइज बड़ी के होने के कारण महिला को चलने, सांस लेने और पाचन तक में परेशानी आ रही थी. परीक्षण में सामने आया कि उनके गर्भाशय में लगभग 20x15 सेंटीमीटर की एक बड़ी गांठ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.