फर्रुखाबाद: जिले में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. वीके. सिंह ने थाना नबावगंज में कार्यदायी संस्था यू.पी.पी.सी.एल. द्वारा निर्माणाधीन हॉस्टल और बैरक का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कार्य की गुणवत्ता खराब पाई गई. निर्माण कार्य में द्वितीय श्रेणी ईटों का प्रयोग किया गया. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. विद्युत फिटिंग हेतु लगा एम.सी.वी. बाक्स बदलने के लिए सुपरवाइजर को कहा गया. उनके साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितेश राज और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.