फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी डॉ वीके. सिंह ने तहसील दिवस में शिकायत आने के बाद कायमगंज से लौटते वक्त रास्ते में ब्लाक शमशाबाद के प्राथमिक विद्यालय उलियापुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी को छात्र सामान्य सवालों का भी उत्तर नहीं दे सके. सफाई व्यवस्था भी खराब मिली. सीमेंट की बोरियां व अन्य निर्माण सामग्री स्कूल के कच्छ में भरी थी. इस पर जिलाधिकारी डॉ वीके. सिंह ने ग्राम प्रधान व खंड शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए. हालांकि देर शाम को बीएसए गौतम प्रसाद ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है.