धार: जिले के रिंगनोद स्थित सीनियर बालक छात्रावास परिसर में पानी लेने टंकी पर गए 2 छात्रों को करंट लग गया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दोनों छात्रों को गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं घटना के बाद राज्य शासन ने धार के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ब्रजकांत शुक्ला और छात्रावास प्रभारी बंद सिंह कन्नौज को निलंबित कर दिया है. दोनों पर केस दर्ज हुआ है.
धार में टंकी से पानी भरते समय 2 छात्रों की मौत, आदिवासी हॉस्टल के 2 अधिकारी सस्पेंड
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 25, 2024, 8:51 PM IST
धार: जिले के रिंगनोद स्थित सीनियर बालक छात्रावास परिसर में पानी लेने टंकी पर गए 2 छात्रों को करंट लग गया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दोनों छात्रों को गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं घटना के बाद राज्य शासन ने धार के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ब्रजकांत शुक्ला और छात्रावास प्रभारी बंद सिंह कन्नौज को निलंबित कर दिया है. दोनों पर केस दर्ज हुआ है.