देवास: मध्य प्रदेश के देवास सहित कई जिलों में लगातार बारिश होने से जल जमाव व बाढ़ की स्थिति बन गई है. बारिश के चलते देवास की सड़कों पर जमकर कीचड़ पसरा हुआ है और सड़कों पर जगह जगह बड़े जानलेवा गड्ढे भी बन गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन गड्ढों में कई वाहन फंसकर खराब हो रहे हैं, तो कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. लगातार बारिश होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. वहीं, राहगीरों की समस्या को देखते हुए कन्नौद पुलिसकर्मी गड्ढों को भर रहे हैं.
कन्नौद पुलिस की अनोखी पहल, नेशनल हाईवे के गड्ढों को किया दुरुस्त
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 11, 2024, 10:06 PM IST
देवास: मध्य प्रदेश के देवास सहित कई जिलों में लगातार बारिश होने से जल जमाव व बाढ़ की स्थिति बन गई है. बारिश के चलते देवास की सड़कों पर जमकर कीचड़ पसरा हुआ है और सड़कों पर जगह जगह बड़े जानलेवा गड्ढे भी बन गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन गड्ढों में कई वाहन फंसकर खराब हो रहे हैं, तो कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. लगातार बारिश होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. वहीं, राहगीरों की समस्या को देखते हुए कन्नौद पुलिसकर्मी गड्ढों को भर रहे हैं.