ETV Bharat / snippets

Rajasthan: झालावाड़ में गोवर्धन पूजा पर भक्तों ने लगाई गोवंश की दंडवत परिक्रमा

Dandavat Parikrama of the cows
गोवर्धन पूजा पर भक्तों ने लगाई गोवंश के दंडवत परिक्रमा (Photo ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

झालावाड़: श्रीकृष्ण गोशाला धाम में शनिवार को गोसेवकों ने भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर गोशाला के मुख्य द्वार पर गोबर से गोवर्धनजी बनाए गए. इससे पहले गोभक्तों ने गोशाला की दंडवत परिक्रमा की. गोशाला समिति के सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि गोशाला में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दीपावली के दिन गायों को मेहंदी लगाई गई. छड़ियां बांध कर उनका श्रृंगार किया गया. परिसर को गोबर से लेपकर मांडने बनाए गए व पूरे परिसर को रोशनी से सजाया गया.

झालावाड़: श्रीकृष्ण गोशाला धाम में शनिवार को गोसेवकों ने भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर गोशाला के मुख्य द्वार पर गोबर से गोवर्धनजी बनाए गए. इससे पहले गोभक्तों ने गोशाला की दंडवत परिक्रमा की. गोशाला समिति के सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि गोशाला में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दीपावली के दिन गायों को मेहंदी लगाई गई. छड़ियां बांध कर उनका श्रृंगार किया गया. परिसर को गोबर से लेपकर मांडने बनाए गए व पूरे परिसर को रोशनी से सजाया गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.