झालावाड़: श्रीकृष्ण गोशाला धाम में शनिवार को गोसेवकों ने भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर गोशाला के मुख्य द्वार पर गोबर से गोवर्धनजी बनाए गए. इससे पहले गोभक्तों ने गोशाला की दंडवत परिक्रमा की. गोशाला समिति के सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि गोशाला में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दीपावली के दिन गायों को मेहंदी लगाई गई. छड़ियां बांध कर उनका श्रृंगार किया गया. परिसर को गोबर से लेपकर मांडने बनाए गए व पूरे परिसर को रोशनी से सजाया गया.
Rajasthan: झालावाड़ में गोवर्धन पूजा पर भक्तों ने लगाई गोवंश की दंडवत परिक्रमा
Published : 2 hours ago
झालावाड़: श्रीकृष्ण गोशाला धाम में शनिवार को गोसेवकों ने भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर गोशाला के मुख्य द्वार पर गोबर से गोवर्धनजी बनाए गए. इससे पहले गोभक्तों ने गोशाला की दंडवत परिक्रमा की. गोशाला समिति के सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि गोशाला में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दीपावली के दिन गायों को मेहंदी लगाई गई. छड़ियां बांध कर उनका श्रृंगार किया गया. परिसर को गोबर से लेपकर मांडने बनाए गए व पूरे परिसर को रोशनी से सजाया गया.