लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में 31 जुलाई को मरीज का अधूरा इलाज कर भगाने के मामले को सरकार ने शुक्रवार को गंभीरता से लिया है. घटना की जांच के आदेश दिए हैं. संस्थान प्रशासन को एक सप्ताह में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी मरीजों को सुविधाजनक तरीके से इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.
लोहिया अस्पताल में मरीज के इलाज में लापरवाही मानले की होगी जांच, एक सप्ताह में जांच पूरी करने के दिए निर्देश
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 2, 2024, 10:43 PM IST
लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में 31 जुलाई को मरीज का अधूरा इलाज कर भगाने के मामले को सरकार ने शुक्रवार को गंभीरता से लिया है. घटना की जांच के आदेश दिए हैं. संस्थान प्रशासन को एक सप्ताह में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी मरीजों को सुविधाजनक तरीके से इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.