लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राज्य में मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा को फिर से शुरू करने की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदरसा मॉडर्न एजुकेशन स्कीम को फिर से शुरू करने की मांग की, जो केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित होती थी. अपने पत्र में, अंसारी ने लिखा कि, ये योजना अल्पसंख्यक छात्रों के विकास के लिए आवश्यक है. इस योजना का उद्देश्य मदरसों में पारंपरिक धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक विषयों को भी सम्मिलित करना है.
मदरसा मॉडर्न शिक्षा स्कीम को फिर से शुरू करने की मांग; सीएम योगी से मिले मंत्री दानिश आजाद अंसारी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 23, 2024, 10:37 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राज्य में मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा को फिर से शुरू करने की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदरसा मॉडर्न एजुकेशन स्कीम को फिर से शुरू करने की मांग की, जो केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित होती थी. अपने पत्र में, अंसारी ने लिखा कि, ये योजना अल्पसंख्यक छात्रों के विकास के लिए आवश्यक है. इस योजना का उद्देश्य मदरसों में पारंपरिक धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक विषयों को भी सम्मिलित करना है.