नई दिल्ली: चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि लाल किला में एक “टार्चर म्यूजियम” बनाया जाए. जिसमें मुग़ल काल से लेकर अंगेज काल तक जिस प्रकार से देशभक्तों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को क्रूर यातनाएं दी गई, वो हर पीढ़ी को पता लगे. हर भारतवासी को यह याद रहना चाहिए कि आज़ादी की क्या क़ीमत लाखों लोगों को चुकानी पड़ी है. खंडेलवाल ने कहा कि यह टॉर्चर म्यूज़ियम' अतीत की क्रूरता को प्रदर्शित करेगा.
लाल किले पर 'टॉर्चर म्यूज़ियम' बनाने की मांग, प्रवीण खंडेलवाल ने शेखावत को लिखी चिठ्ठी
Published : Sep 23, 2024, 5:31 PM IST
नई दिल्ली: चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि लाल किला में एक “टार्चर म्यूजियम” बनाया जाए. जिसमें मुग़ल काल से लेकर अंगेज काल तक जिस प्रकार से देशभक्तों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को क्रूर यातनाएं दी गई, वो हर पीढ़ी को पता लगे. हर भारतवासी को यह याद रहना चाहिए कि आज़ादी की क्या क़ीमत लाखों लोगों को चुकानी पड़ी है. खंडेलवाल ने कहा कि यह टॉर्चर म्यूज़ियम' अतीत की क्रूरता को प्रदर्शित करेगा.