नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मेवात के इस्लामुद्दीन गैंग के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोहम्मद साबिर के रूप में की गई है. यह गिरोह कार जैकिंग और तांबे से भरे ट्रकों में डकैती डालने के लिए कुख्यात है. आरोपी इलाके में छिपकर सब्जी बेचने का काम कर रहा था. स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी. के मुताबिक आरोपी पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं. आरोपी जून 2018 से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
तांबे से भरे ट्रकों को लूट लेता था मेवाती गैंग का कुख्यात बदमाश, स्पेशल सेल ने पलवल से दबोचा
Published : Sep 5, 2024, 11:42 AM IST
|Updated : Sep 5, 2024, 7:01 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मेवात के इस्लामुद्दीन गैंग के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोहम्मद साबिर के रूप में की गई है. यह गिरोह कार जैकिंग और तांबे से भरे ट्रकों में डकैती डालने के लिए कुख्यात है. आरोपी इलाके में छिपकर सब्जी बेचने का काम कर रहा था. स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी. के मुताबिक आरोपी पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं. आरोपी जून 2018 से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी.