नई दिल्ली: गाजियाबाद में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. इससे पहले प्रशासनिक अधिकारियों की एक मीटिंग हुई, जिसमें जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार दशम द्वारा सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी (लोक अदालत) परवेंद्र कुमार शर्मा, अपर जिला जज कुमार मिताक्षर, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात वीरेंद्र कुमार, लीड बैंक मैनेजर बुधराम, उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्रा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन होगा.
13 जुलाई को गाजियाबाद में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, आपसी सुलह समझौते से होगा वादों का निस्तारण
Published : Jul 7, 2024, 12:46 PM IST
नई दिल्ली: गाजियाबाद में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. इससे पहले प्रशासनिक अधिकारियों की एक मीटिंग हुई, जिसमें जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार दशम द्वारा सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी (लोक अदालत) परवेंद्र कुमार शर्मा, अपर जिला जज कुमार मिताक्षर, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात वीरेंद्र कुमार, लीड बैंक मैनेजर बुधराम, उप श्रम आयुक्त अनुराग मिश्रा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन होगा.
TAGGED:
GHAZIABAD LOK ADALAT