चंपावत: पुनाबे अंतर्गत आने वाली सिप्टी न्याय पंचायत के गांव थालीसीम से लापता एक बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में चट्टान के नीचे से शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान अमर राम उम्र 60 साल के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि अमर राम 24 सितंबर से गायब थे, जिससे बेटे रोहित कुमार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बसान के पास पेयजल लाइन बिछाने का काम कर रहे मजदूरों को आज बदबू आई, जिससे छानबीन की गई, तो चट्टान के नीचे से शव मिला.
चट्टान के नीचे से 12 दिन बाद लापता बुजुर्ग का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 6, 2024, 8:59 PM IST
चंपावत: पुनाबे अंतर्गत आने वाली सिप्टी न्याय पंचायत के गांव थालीसीम से लापता एक बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में चट्टान के नीचे से शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान अमर राम उम्र 60 साल के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि अमर राम 24 सितंबर से गायब थे, जिससे बेटे रोहित कुमार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बसान के पास पेयजल लाइन बिछाने का काम कर रहे मजदूरों को आज बदबू आई, जिससे छानबीन की गई, तो चट्टान के नीचे से शव मिला.