सूरजपुर : पीएचई विभाग की कार्यशैली से नाराज ठेकेदारों ने कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. इसके बाद सभी ठेकेदारों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा . ठेकेदारों का आरोप है कि जब उनके द्वारा विभाग के साथ अनुबंध किया गया था तो जो नियम शर्त जारी किए गए थे, उनमें विभाग हर महीने नियम में बदलाव करता है. नियमों के कारण ही ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया है.जिसकी वजह से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है.कई बार विभाग से शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ. लिहाजा ठेकेदारों ने तालाबंदी कर दी.
पीएचई विभाग के दफ्तर में ठेकेदारों ने जड़ा ताला, विभाग की मनमानी से हैं परेशान
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 28, 2024, 4:31 PM IST
सूरजपुर : पीएचई विभाग की कार्यशैली से नाराज ठेकेदारों ने कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. इसके बाद सभी ठेकेदारों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा . ठेकेदारों का आरोप है कि जब उनके द्वारा विभाग के साथ अनुबंध किया गया था तो जो नियम शर्त जारी किए गए थे, उनमें विभाग हर महीने नियम में बदलाव करता है. नियमों के कारण ही ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया है.जिसकी वजह से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है.कई बार विभाग से शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ. लिहाजा ठेकेदारों ने तालाबंदी कर दी.