खेतड़ी/नीमकाथाना/झुंझुनू. तातीजा के विद्यालय परिसर में मंगलवार रात को जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. इस मौके पर जिला कलेक्टर नीमकाथाना शरद मेहरा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने तातीजा स्टेडियम के निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग की. साथ ही रास्ता खुलवाने का प्रकरण, सिहोड में कब्रिस्तान भूमि से अतिक्रमण हटाने, बबाई में बाईपास सड़क के दायरे में आने वाले 33 केवी विद्युत पोलों को हटाने, तातीजा में गौशाला के लिए भूमि आवंटन करवाने सहित कार्य प्रकाश में आए.
तातीजा में कलेक्टर की रात्रि चौपाल, आलाधिकारियों ने सुनी समस्याएं
Published : Jul 31, 2024, 10:31 AM IST
खेतड़ी/नीमकाथाना/झुंझुनू. तातीजा के विद्यालय परिसर में मंगलवार रात को जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. इस मौके पर जिला कलेक्टर नीमकाथाना शरद मेहरा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने तातीजा स्टेडियम के निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग की. साथ ही रास्ता खुलवाने का प्रकरण, सिहोड में कब्रिस्तान भूमि से अतिक्रमण हटाने, बबाई में बाईपास सड़क के दायरे में आने वाले 33 केवी विद्युत पोलों को हटाने, तातीजा में गौशाला के लिए भूमि आवंटन करवाने सहित कार्य प्रकाश में आए.