जींद: जींद में सीएम फ्लाइंग ने जिला राजस्व विभाग में छापेमारी की. जांच के दौरान 38 पक्के कर्मचारियों में से 7 कर्मचारी गैर हाजिर मिले. जबकि 8 अस्थाई कर्मियों में से चार गैर हाजिर मिले. इस दौरान बाढ़ के दौरान प्रयोग होने वाली सभी 28 लाइट जैकेट की जांच की तो वह भी कंडम निकली. 9 नाव की हालत ऐसी थी कि बाढ़ के पानी में चलने की बजाए डूबने का काम करे. वहीं वर्ष 2021 में जिलेभर में खराब हुई फसलों के वितरित किए मुआवजे की जांच में 58 करोड़ 61 लाख 21 हजार रुपये की राशि आई थी.
जींद में सीएम फ्लाइंग ने राजस्व विभाग में की छापेमारी, कार्यालय में 11 कर्मचारी मिले गैर हाजिर
Published : Jun 21, 2024, 8:14 PM IST
जींद: जींद में सीएम फ्लाइंग ने जिला राजस्व विभाग में छापेमारी की. जांच के दौरान 38 पक्के कर्मचारियों में से 7 कर्मचारी गैर हाजिर मिले. जबकि 8 अस्थाई कर्मियों में से चार गैर हाजिर मिले. इस दौरान बाढ़ के दौरान प्रयोग होने वाली सभी 28 लाइट जैकेट की जांच की तो वह भी कंडम निकली. 9 नाव की हालत ऐसी थी कि बाढ़ के पानी में चलने की बजाए डूबने का काम करे. वहीं वर्ष 2021 में जिलेभर में खराब हुई फसलों के वितरित किए मुआवजे की जांच में 58 करोड़ 61 लाख 21 हजार रुपये की राशि आई थी.