चंदौली: निशा यादव हत्याकांड मामले में बुधवार को सीजेएम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए डीपीजी मुख्यालय को आदेश भेजा है. मामले में कोर्ट ने चंदौली पुलिस की कार्य प्रणाली की निष्पक्षता पर सवाल करते हुए, पूरे मामले की जांच अपनी निगरानी में कराने और विवेचना के प्रगति की रिपोर्ट 15-15 दिनों के अंतराल पर कोर्ट पर पेश किए जाने का आदेश दिए है. दरअसल, हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव आरोप था कि 1 मई 2022 को जिला बदर में उसके घर पर पुलिस ने दबिश दी थी. इस दौरान पुलिस ने उसकी बेटी निशा यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
निशा यादव हत्याकांड में सीजेएम कोर्ट ने चन्दौली पुलिस पर उठाए सवाल, DGP को निगरानी के निर्देश
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 4, 2024, 3:45 PM IST
चंदौली: निशा यादव हत्याकांड मामले में बुधवार को सीजेएम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए डीपीजी मुख्यालय को आदेश भेजा है. मामले में कोर्ट ने चंदौली पुलिस की कार्य प्रणाली की निष्पक्षता पर सवाल करते हुए, पूरे मामले की जांच अपनी निगरानी में कराने और विवेचना के प्रगति की रिपोर्ट 15-15 दिनों के अंतराल पर कोर्ट पर पेश किए जाने का आदेश दिए है. दरअसल, हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव आरोप था कि 1 मई 2022 को जिला बदर में उसके घर पर पुलिस ने दबिश दी थी. इस दौरान पुलिस ने उसकी बेटी निशा यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.