प्रतापगढ़ : जिले की रहने वाली एक नाबालिक लड़की अपने फेसबुक दोस्त से मिलने के लिए घर से निकल पड़ी और बनारस जाने के बजाय दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गई. सूचना के बाद बरेली जीआरपी ने नाबालिक लड़की को पद्मावती एक्सप्रेस ट्रेन से उतार कर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया, जहां परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया. मामला बरेली के रेलवे जंक्शन का है. जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक नाबालिग की ट्रेन में आने की सूचना मिली थी. चाइल्ड लाइन को सौंपने के बाद घरवालों के हवाले कर दिया गया.
फेसबुक दोस्त से मिलने घर से निकली नाबालिग, बरेली में जीआरपी ने ट्रेन से उतारा, चाइल्ड लाइन ने परिजनों को सौंपा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 26, 2024, 2:10 PM IST
प्रतापगढ़ : जिले की रहने वाली एक नाबालिक लड़की अपने फेसबुक दोस्त से मिलने के लिए घर से निकल पड़ी और बनारस जाने के बजाय दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गई. सूचना के बाद बरेली जीआरपी ने नाबालिक लड़की को पद्मावती एक्सप्रेस ट्रेन से उतार कर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया, जहां परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया. मामला बरेली के रेलवे जंक्शन का है. जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक नाबालिग की ट्रेन में आने की सूचना मिली थी. चाइल्ड लाइन को सौंपने के बाद घरवालों के हवाले कर दिया गया.