कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत सोनीपत के खरखोदा विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान बीजेपी सरकार काे निशाना बनाते हुए कहा कि यह सरकार हरियाणा को नंबर वन से निचले पायदान पर ले आई है. हरियाणा में विकास नहीं हुआ है. बिजली, पानी, सीवरेज और जर्जर सड़कों की समस्या है लेकिन भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया. हरियाणावासियों को बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार मिला है. मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणा करते है उसे पूरा नही करते. मुख्यमंत्री ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही लेकिन अभी तक पूरी नही हुई.
मुख्यमंत्री नायब सैनी की 500 रुपये में रसोई सिलेंडर देने की घोषणा अभी तक नही हुई पूरी- सांसद दीपेंद्र हुड्डा
Published : Aug 12, 2024, 2:52 PM IST
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत सोनीपत के खरखोदा विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान बीजेपी सरकार काे निशाना बनाते हुए कहा कि यह सरकार हरियाणा को नंबर वन से निचले पायदान पर ले आई है. हरियाणा में विकास नहीं हुआ है. बिजली, पानी, सीवरेज और जर्जर सड़कों की समस्या है लेकिन भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया. हरियाणावासियों को बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार मिला है. मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणा करते है उसे पूरा नही करते. मुख्यमंत्री ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही लेकिन अभी तक पूरी नही हुई.