मेरठ: जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने Webometrics रैंकिंग में वर्ल्ड स्तर पर 32,000 विश्वविद्यालयों में 2876 वीं रैंक प्राप्त की है. वहीं, उत्तर प्रदेश की स्टेट फंडेड कैटेगरी यूनिवर्सिटी में दूसरे स्थान पर है. जबकि देश में विश्वविद्यालय 139 वीं रैंक पर है. कुलपति संगीता शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और शोध छात्र-छात्राओं के द्वारा मिलकर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. यह सफलता उसी का परिणाम है. इस रैंकिंग से विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान बढ़ेगी. इससे अन्य अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों के साथ सहयोग के अवसर भी बढ़ेंगे.
विश्व स्तर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पाई 2876 वीं रैकिंग, प्रदेश में दूसरा स्थान मिला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 24, 2024, 8:08 PM IST
मेरठ: जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने Webometrics रैंकिंग में वर्ल्ड स्तर पर 32,000 विश्वविद्यालयों में 2876 वीं रैंक प्राप्त की है. वहीं, उत्तर प्रदेश की स्टेट फंडेड कैटेगरी यूनिवर्सिटी में दूसरे स्थान पर है. जबकि देश में विश्वविद्यालय 139 वीं रैंक पर है. कुलपति संगीता शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और शोध छात्र-छात्राओं के द्वारा मिलकर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. यह सफलता उसी का परिणाम है. इस रैंकिंग से विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान बढ़ेगी. इससे अन्य अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों के साथ सहयोग के अवसर भी बढ़ेंगे.