चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से ट्रिब्यून चौक पर बनने वाले फ्लाईओवर का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. नए प्रस्ताव के मुताबिक फ्लाईओवर की लंबाई करीब 1.6 किलोमीटर होगी और यह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चौक से हेलो माजरा स्थित दक्षिण मार्ग रेलवे तक बनाया जायेगा. इसके लिए 203 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है. ट्रिब्यून चौक पर फ्लाईओवर बनने से चंडीगढ़वासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. यहां अभी रोजाना सुबह और शाम को गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिलती है. आंकड़ों के मुताबिक रोजाना ट्रिब्यून चौक से 1.35 लाख यात्री गुजरते हैं.
चंडीगढ़ में ट्रिब्यून चौक पर बनने वाले फ्लाईओवर का काम होगा शुरू, जाम से मिलेगी निजात
Published : Jul 11, 2024, 4:14 PM IST
चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से ट्रिब्यून चौक पर बनने वाले फ्लाईओवर का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. नए प्रस्ताव के मुताबिक फ्लाईओवर की लंबाई करीब 1.6 किलोमीटर होगी और यह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चौक से हेलो माजरा स्थित दक्षिण मार्ग रेलवे तक बनाया जायेगा. इसके लिए 203 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है. ट्रिब्यून चौक पर फ्लाईओवर बनने से चंडीगढ़वासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. यहां अभी रोजाना सुबह और शाम को गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिलती है. आंकड़ों के मुताबिक रोजाना ट्रिब्यून चौक से 1.35 लाख यात्री गुजरते हैं.