रायबरेली: जिले में गौशालाओं में भूसा सप्लाई के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से डाले गए टेंडर में बड़ी धांधली की गई. जब धांधली की शिकायत सीडीओ से की गई है तो कार्रवाई करते हुए टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर जांच बैठा दी गई है. मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी टेंडर निरस्त कर जांच कराई जा रही हैं. जिले में 6 या 7 सेंटर ऐसे थे. जहां पर नियमों की अवहेलना की गई थी. उस पर जांच बिठाई गई थी. इस पर प्राथमिक जांच में कमियां पाई गई थी, जिससे इसे निरस्त कर दिया गया है.
गौशालाओ में भूसा सप्लाई में धांधली, जांच के बाद टेंडर प्रक्रिया निरस्त
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 3 hours ago
रायबरेली: जिले में गौशालाओं में भूसा सप्लाई के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से डाले गए टेंडर में बड़ी धांधली की गई. जब धांधली की शिकायत सीडीओ से की गई है तो कार्रवाई करते हुए टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर जांच बैठा दी गई है. मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी टेंडर निरस्त कर जांच कराई जा रही हैं. जिले में 6 या 7 सेंटर ऐसे थे. जहां पर नियमों की अवहेलना की गई थी. उस पर जांच बिठाई गई थी. इस पर प्राथमिक जांच में कमियां पाई गई थी, जिससे इसे निरस्त कर दिया गया है.