सहारनपुर: मंगलवार को सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दरबार में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग हुई. इसमें दो लोग घायल हो गए थे. ये वारदात ग्राम मिरगपुर पांजूवाला में हुई. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के निर्देश के बाद 15 लोगों को नामजद करते हुए 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बेहट पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह ने बताया कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सहारनपुर में दो गुटों के बीच फायरिंग का मामला; 50 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 15 नामजद
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 11, 2024, 6:04 PM IST
सहारनपुर: मंगलवार को सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दरबार में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग हुई. इसमें दो लोग घायल हो गए थे. ये वारदात ग्राम मिरगपुर पांजूवाला में हुई. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के निर्देश के बाद 15 लोगों को नामजद करते हुए 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बेहट पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह ने बताया कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.