कानपुर: जिले के कैंट थाना के एक कारोबारी को ठगों ने घर बैठे निवेश कर ज्यादा मनाफे का लालच देकर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. कारोबारी को जब अपने साथ ठगी का एहसास हुआ, तो उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. कारोबारी विनोद ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक) से उनसे 1.8 करोड़ रुपये की ठगी की गई. इस मामले में साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया की पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
कानपुर में सोशल मीडिया के माध्यम से कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी, मुकदमा दर्ज
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 26, 2024, 7:50 PM IST
कानपुर: जिले के कैंट थाना के एक कारोबारी को ठगों ने घर बैठे निवेश कर ज्यादा मनाफे का लालच देकर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. कारोबारी को जब अपने साथ ठगी का एहसास हुआ, तो उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. कारोबारी विनोद ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक) से उनसे 1.8 करोड़ रुपये की ठगी की गई. इस मामले में साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया की पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.