बूंदी: पुलिस ने ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के तहत कार्रवाई करते हुए तीसरी बार बड़ी संख्या में चोरी व गुम मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए. बूंदी पुलिस ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 15 लाख के 60 मोबाइल मालिकों को लौटाए. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत यहां भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन में साइबर पुलिस थाना बून्दी एवं अन्य पुलिस टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया था.
बूंदी जिला पुलिस ने 15 लाख के 60 मोबाइल मालिकों को लौटाए
Published : Jul 31, 2024, 5:16 PM IST
बूंदी: पुलिस ने ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के तहत कार्रवाई करते हुए तीसरी बार बड़ी संख्या में चोरी व गुम मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए. बूंदी पुलिस ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 15 लाख के 60 मोबाइल मालिकों को लौटाए. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत यहां भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन में साइबर पुलिस थाना बून्दी एवं अन्य पुलिस टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया था.