ETV Bharat / state

निकासी के दौरान दो दूल्हों पर लाठी-डंडों से हमला, पूजा कर बारात लेकर जा रहे थे आगरा

निकासी के दौरान दो दूल्हों की कर दी धुनाई. देवताओं की पूजा कर बारात लेकर जा रहे थे आगरा. वीडियो वायरल. जानिए पूरा मामला...

Beating the Grooms
दो दूल्हों के साथ मारपीट (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 7:06 PM IST

धौलपुर: सैपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला गांव में मंगलवार शाम को निकासी एवं देवताओं की पूजा कर बारात लेकर आगरा जा रहे दो दूल्हों पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों दूल्हे घायल हुए हैं. दूल्हों के परिजन और रिश्तेदार स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे और घटना से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.

हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. दो दूल्हों के साथ मारपीट की गई है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूल्हों के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

किसने क्या कहा, सुनिए.... (ETV Bharat Dholpur)

जानकारी के मुताबिक राजा का नगला गांव निवासी 24 वर्षीय सुभाष पुत्र लक्खो एवं 21 वर्षीय केशव पुत्र लक्खो दोनों सगे भाइयों की बारात उत्तर प्रदेश के आगरा शहर जा रही थी. परिजन और रिश्तेदार दोनों दूल्हों की निकरोसी कर देवताओं की पूजा कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही मोंटी पुत्र मुकेश, सुमित पुत्र नीटू सोनू पुत्र विजेंद्र, प्रिंस पुत्र नीटू, मुकेश पुत्र हरि सिंह एवं विजेंद्र ने घात लगाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले से मांगलिक कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. दोनों तरफ से लाठी-डंडे एवं जमकर लात-घूंसे चले.

पढ़ें : बेटे ने ही पिता को किया ठगने का प्रयास, एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर मांगे थे 6 लाख रुपए

आरोपियों द्वारा किए गए हमले में दोनों दूल्हे घायल हो गए. हमले में दूल्हों के कपड़े फट गए. कलंगी और मलाएं भी टूट गईं. जिसके बाद परिजन और रिश्तेदारों की भीड़ दूल्हों को साथ लेकर स्थानीय पुलिस थाने पहुंच गईं. घटना से पुलिस को अवगत कराया गया. थाना प्रभारी गंभीर सिंह के निर्देश में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है. दूल्हा सुभाष एवं केशव ने आरोपियों पर दो जंजीर, दो अंगूठी, 20 हजार की नकदी के साथ मोबाइल फोन लूटने का भी आरोप लगाया है.

महिलाओं और बच्चों में मची चीख-पुकार : आरोपियों ने पुरानी अदावत को लेकर घात लगाकर हमला किया है. दूल्हा सुभाष ने बताया कि हाईवे स्थित चबूतरे पर देवताओं की पूजा करने गए थे. इसी दौरान आरोपियों ने लामबंद होकर हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले से महिला और बच्चों में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

धौलपुर: सैपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला गांव में मंगलवार शाम को निकासी एवं देवताओं की पूजा कर बारात लेकर आगरा जा रहे दो दूल्हों पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों दूल्हे घायल हुए हैं. दूल्हों के परिजन और रिश्तेदार स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे और घटना से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.

हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. दो दूल्हों के साथ मारपीट की गई है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूल्हों के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

किसने क्या कहा, सुनिए.... (ETV Bharat Dholpur)

जानकारी के मुताबिक राजा का नगला गांव निवासी 24 वर्षीय सुभाष पुत्र लक्खो एवं 21 वर्षीय केशव पुत्र लक्खो दोनों सगे भाइयों की बारात उत्तर प्रदेश के आगरा शहर जा रही थी. परिजन और रिश्तेदार दोनों दूल्हों की निकरोसी कर देवताओं की पूजा कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही मोंटी पुत्र मुकेश, सुमित पुत्र नीटू सोनू पुत्र विजेंद्र, प्रिंस पुत्र नीटू, मुकेश पुत्र हरि सिंह एवं विजेंद्र ने घात लगाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले से मांगलिक कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. दोनों तरफ से लाठी-डंडे एवं जमकर लात-घूंसे चले.

पढ़ें : बेटे ने ही पिता को किया ठगने का प्रयास, एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर मांगे थे 6 लाख रुपए

आरोपियों द्वारा किए गए हमले में दोनों दूल्हे घायल हो गए. हमले में दूल्हों के कपड़े फट गए. कलंगी और मलाएं भी टूट गईं. जिसके बाद परिजन और रिश्तेदारों की भीड़ दूल्हों को साथ लेकर स्थानीय पुलिस थाने पहुंच गईं. घटना से पुलिस को अवगत कराया गया. थाना प्रभारी गंभीर सिंह के निर्देश में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है. दूल्हा सुभाष एवं केशव ने आरोपियों पर दो जंजीर, दो अंगूठी, 20 हजार की नकदी के साथ मोबाइल फोन लूटने का भी आरोप लगाया है.

महिलाओं और बच्चों में मची चीख-पुकार : आरोपियों ने पुरानी अदावत को लेकर घात लगाकर हमला किया है. दूल्हा सुभाष ने बताया कि हाईवे स्थित चबूतरे पर देवताओं की पूजा करने गए थे. इसी दौरान आरोपियों ने लामबंद होकर हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले से महिला और बच्चों में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.