पाकुड़: पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में भाजपा सड़क पर उतरी और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में केकेएम कॉलेज छात्रावास में पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई की गई थी. भाजपा नेता दुर्गा मरांडी ने कहा कि आदिवासी समाज के खिलाफ साजिश रचने वालों लोगों के लिए आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, भाजपा नेता दानियल किस्कु ने कहा कि सरकार आदिवासियों का हितैशी नहीं है, जिसके चलते आदिवासियों का जमीन छीनी जा रही है और आदिवासी छात्रों द्वारा आंदोलन करने पर उसकी पिटाई की जा रही है.
आदिवासी छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरी भाजपा, फूंका सीएम का पुतला
Published : Jul 28, 2024, 10:58 PM IST
पाकुड़: पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में भाजपा सड़क पर उतरी और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में केकेएम कॉलेज छात्रावास में पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई की गई थी. भाजपा नेता दुर्गा मरांडी ने कहा कि आदिवासी समाज के खिलाफ साजिश रचने वालों लोगों के लिए आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, भाजपा नेता दानियल किस्कु ने कहा कि सरकार आदिवासियों का हितैशी नहीं है, जिसके चलते आदिवासियों का जमीन छीनी जा रही है और आदिवासी छात्रों द्वारा आंदोलन करने पर उसकी पिटाई की जा रही है.