नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कारण दिल्ली में पीने का पानी का संकट है. भाजपा पार्षदों ने निगम सदन में पीने के पानी के संकट को खत्म करने के लिए अपनी आवाज़ उठाई. दिल्ली जल बोर्ड 75 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है. AAP ने दिल्ली में कहीं भी कोई नई पानी पाइपलाइन नहीं डाली और ना टूटी हुई पाइप लाइनों की मरम्मत करवाई. इसके कारण टूटी पाइपलाइनों से सीवर का पानी घरों में पहुंच रहा है और नागरिक बीमारियां की चपेट में आ रहे हैं.
AAP के कारण है दिल्ली में जल संकट, राजा इक़बाल सिंह ने साधा निशाना
Published : Jun 27, 2024, 6:55 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कारण दिल्ली में पीने का पानी का संकट है. भाजपा पार्षदों ने निगम सदन में पीने के पानी के संकट को खत्म करने के लिए अपनी आवाज़ उठाई. दिल्ली जल बोर्ड 75 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है. AAP ने दिल्ली में कहीं भी कोई नई पानी पाइपलाइन नहीं डाली और ना टूटी हुई पाइप लाइनों की मरम्मत करवाई. इसके कारण टूटी पाइपलाइनों से सीवर का पानी घरों में पहुंच रहा है और नागरिक बीमारियां की चपेट में आ रहे हैं.