सुल्तानपुर : जिले के धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव में भाजपा की पार्वती देवी ने जीत दर्ज की है. चुनाव में गुरुवार को सभी 81 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया. इसमें बीजेपी प्रत्याशी पार्वती देवी को 42 और सपा प्रत्याशी ऊषा सिंह 39 वोट मिले. दरअसल, आजादी के बाद से धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख का पद भद्र परिवार के पास ज़्यादातर रहा. बीते एक पखवारे में यहां यशभद्र सिंह मोनू निर्विरोध प्रमुख चुने गए, लेकिन एक मामले में MP/MLA कोर्ट ने उन्हें दो वर्ष की सजा सुनाई, जिसके बाद पद रिक्त हो गया. इस पर अब चुनाव कराया गया.
सुल्तानपुर में उपचुनाव; BJP की पार्वती देवी 42 वोट पाकर बनीं ब्लॉक प्रमुख, सपा प्रत्याशी ऊषा सिंह को मिले 39 वोट
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 22, 2024, 7:26 PM IST
सुल्तानपुर : जिले के धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव में भाजपा की पार्वती देवी ने जीत दर्ज की है. चुनाव में गुरुवार को सभी 81 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया. इसमें बीजेपी प्रत्याशी पार्वती देवी को 42 और सपा प्रत्याशी ऊषा सिंह 39 वोट मिले. दरअसल, आजादी के बाद से धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख का पद भद्र परिवार के पास ज़्यादातर रहा. बीते एक पखवारे में यहां यशभद्र सिंह मोनू निर्विरोध प्रमुख चुने गए, लेकिन एक मामले में MP/MLA कोर्ट ने उन्हें दो वर्ष की सजा सुनाई, जिसके बाद पद रिक्त हो गया. इस पर अब चुनाव कराया गया.