भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त महाबीर कौशिक ने मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लगभग 50 स्कूल बसें एवं डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले वाहन भी रवाना हुए. युवाओं द्वारा अपने-अपने कॉलेजों और स्कूलों के मंच पर नुक्कड़-नाटक और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है.
भिवानी में मतदाता जारुकता अभियान तेज, स्कूली बस और गारबेज ट्रक में लगे पोस्टर
Published : Sep 20, 2024, 6:38 PM IST
भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त महाबीर कौशिक ने मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लगभग 50 स्कूल बसें एवं डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाले वाहन भी रवाना हुए. युवाओं द्वारा अपने-अपने कॉलेजों और स्कूलों के मंच पर नुक्कड़-नाटक और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है.