हजारीबाग: जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी बरियातू कोयला खदानों में बीती रात अपराधियों ने आगजनी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. बीकेएस तिवारी गिरोह ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है. शुक्रवार की रात चार राउंड हवा में फायरिंग की गई और रोड रोल, ग्रेडर मशीन और हाइवा वाहन में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई. अपराधियों ने पर्चा भी छोड़ा है. विपिन पांडेय ने आगजनी और हवाई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है.
चट्टी बरियातू कोयला माइंस में आगजनी और गोलीबारी, बीकेएस तिवारी गिरोह ने ली जिम्मेदारी
Published : Jul 27, 2024, 2:08 PM IST
हजारीबाग: जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी बरियातू कोयला खदानों में बीती रात अपराधियों ने आगजनी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. बीकेएस तिवारी गिरोह ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है. शुक्रवार की रात चार राउंड हवा में फायरिंग की गई और रोड रोल, ग्रेडर मशीन और हाइवा वाहन में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई. अपराधियों ने पर्चा भी छोड़ा है. विपिन पांडेय ने आगजनी और हवाई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है.