बदायूं: कादर चौक थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल और दरोगा के खिलाफ एंटी करप्शन बरेली की टीम ने कार्रवाई की है. इस दौरान कांस्टेबल प्रवेंद्र कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं, दरोगा महेश कुमार भी इस मामले में नामजद हैं. बताया जा रहा है कि दोनों छेड़खानी के आरोपी एक लड़के के परिवार से समझौता कराने के मामले में पैसा ले रहे थे. इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई थी. पूरा मामला कदरवादी गांव का है. यहां के रहने वाले लायक अली ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी.
छेड़खानी के मामले में समझौता करने के लिए बनाया दबाव; घूस लेते सिपाही गिरफ्तार, दरोगा के खिलाफ FIR दर्ज
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 21, 2024, 7:33 PM IST
बदायूं: कादर चौक थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल और दरोगा के खिलाफ एंटी करप्शन बरेली की टीम ने कार्रवाई की है. इस दौरान कांस्टेबल प्रवेंद्र कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं, दरोगा महेश कुमार भी इस मामले में नामजद हैं. बताया जा रहा है कि दोनों छेड़खानी के आरोपी एक लड़के के परिवार से समझौता कराने के मामले में पैसा ले रहे थे. इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई थी. पूरा मामला कदरवादी गांव का है. यहां के रहने वाले लायक अली ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी.