नई दिल्ली/नोएडा: निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के शातिर आदाब आलम को साइबर क्राइम थाने की टीम ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने एक महिला से निवेश पर मुनाफा दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये ठग लिए थे. डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव के मुताबिक एक दिसंबर 2023 को सेक्टर-15 निवासी महिला ने पुलिस को ठगी की शिकायत दी थी. महिला को एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर जोड़ा गया था और ठगी की गई. महिला ने 32 लाख 44 हजार 968 रुपये का निवेश किया था.
निवेश के नाम पर ठगी करने वाला साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, 32 लाख की ठगी का मामला
Published : Oct 3, 2024, 8:05 AM IST
|Updated : Oct 3, 2024, 8:47 AM IST
नई दिल्ली/नोएडा: निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के शातिर आदाब आलम को साइबर क्राइम थाने की टीम ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने एक महिला से निवेश पर मुनाफा दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये ठग लिए थे. डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव के मुताबिक एक दिसंबर 2023 को सेक्टर-15 निवासी महिला ने पुलिस को ठगी की शिकायत दी थी. महिला को एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर जोड़ा गया था और ठगी की गई. महिला ने 32 लाख 44 हजार 968 रुपये का निवेश किया था.