प्रयागराज: जिले के होलागढ़ विकासखंड के नियाईपुर में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पुलिस प्रशासन सवालों के घेर में है. दरअसल मामले में पुलिस कमिश्नर के यहां थानाध्यक्ष होलागढ़ के खिलाफ जमीन कब्जे में संलिप्त की शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर ग्राम प्रधान प्रभाकर तिवारी की अगुवाई में सैकड़ो ग्राम वासियों ने थाना अध्यक्ष के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. वहीं पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि, थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत आई है. जांच में दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सरकारी जमीन पर थाना अध्यक्ष की शह पर अवैध कब्जा का आरोप, ग्रामीणों ने कमीश्नर से की शिकायत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 20, 2024, 6:09 PM IST
प्रयागराज: जिले के होलागढ़ विकासखंड के नियाईपुर में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पुलिस प्रशासन सवालों के घेर में है. दरअसल मामले में पुलिस कमिश्नर के यहां थानाध्यक्ष होलागढ़ के खिलाफ जमीन कब्जे में संलिप्त की शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर ग्राम प्रधान प्रभाकर तिवारी की अगुवाई में सैकड़ो ग्राम वासियों ने थाना अध्यक्ष के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. वहीं पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि, थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत आई है. जांच में दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.