प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने अनावश्यक मुकदमा दाखिल कर दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित जिला जजों अन्य न्यायाधीशों पर अनर्गल आरोप लगाने वाले कानपुर नगर के रणधीर कुमार पांडेय (77) पर एक लाख रुपये हर्जाना लगाया है. यह राशि महानिबंधक के पास जमा करानी होगी. वहीं एक अन्य मामले में न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने अर्जुन सिंह की अर्जी पर आदेश में कहा है कि न्यायिक अधिकारी पर झूठे आरोप लगाना आजकल फैशन बन गया है. इसी के साथ कोर्ट ने सेशन कोर्ट आगरा में विचाराधीन याची के केस के स्थानांतरण की अर्जी खारिज कर दी है.
अनावश्यक मुकदमा दाखिल करने वाले वृद्ध पर एक लाख रुपये हर्जाना
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 30, 2024, 9:29 PM IST
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने अनावश्यक मुकदमा दाखिल कर दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित जिला जजों अन्य न्यायाधीशों पर अनर्गल आरोप लगाने वाले कानपुर नगर के रणधीर कुमार पांडेय (77) पर एक लाख रुपये हर्जाना लगाया है. यह राशि महानिबंधक के पास जमा करानी होगी. वहीं एक अन्य मामले में न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने अर्जुन सिंह की अर्जी पर आदेश में कहा है कि न्यायिक अधिकारी पर झूठे आरोप लगाना आजकल फैशन बन गया है. इसी के साथ कोर्ट ने सेशन कोर्ट आगरा में विचाराधीन याची के केस के स्थानांतरण की अर्जी खारिज कर दी है.