अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जल्द ही वायु और जल प्रदूषण पर नियंत्रण समेत रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित होंगे. यूपी सरकार ने इसके लिए 15 संस्थानों का चयन किया है. इसी कड़ी में एएमयू के सिविल विभाग में वायु और जल प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए क्षेत्रीय केंद्र स्थापित होगा. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को देश और विदेश में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. एएमयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुहैल अयूब ने बताया कि संबंधित कोर्सेज में 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के छात्र शामिल हो सकते हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होगी वायु और जल प्रदूषण प्रबंधन की पढ़ाई, देश-विदेश में मिलेंगे रोजगार के अवसर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 5, 2024, 5:14 PM IST
अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जल्द ही वायु और जल प्रदूषण पर नियंत्रण समेत रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित होंगे. यूपी सरकार ने इसके लिए 15 संस्थानों का चयन किया है. इसी कड़ी में एएमयू के सिविल विभाग में वायु और जल प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए क्षेत्रीय केंद्र स्थापित होगा. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को देश और विदेश में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. एएमयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुहैल अयूब ने बताया कि संबंधित कोर्सेज में 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के छात्र शामिल हो सकते हैं.