डीडवाना. जिले में मानसून के सक्रिय होने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं, अच्छी बारिश के बाद खेतों में रौनक लौट आई है. किसानों ने खेतों में जुताई और बुवाई का काम शुरू कर दिया है. किसान परसाराम बुगालिया के अनुसार खरीफ फसलों की बुवाई का अनुकूल समय जून माह से 15 जुलाई तक माना जाता है. इस बीच बारिश होने से किसानों में खुशी देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि बारिश के बाद मक्का, ज्वार, बाजरा, ग्वार, मूंग-मोठ, चवला, तिल, मूंगफली सहित चौमासा की फसलों की बुवाई का काम शुरू कर दिया गया है.
बरसात के बाद खेतों में लौटी रौनक, किसानों ने शुरू की बुवाई
Published : Jul 7, 2024, 3:10 PM IST
डीडवाना. जिले में मानसून के सक्रिय होने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं, अच्छी बारिश के बाद खेतों में रौनक लौट आई है. किसानों ने खेतों में जुताई और बुवाई का काम शुरू कर दिया है. किसान परसाराम बुगालिया के अनुसार खरीफ फसलों की बुवाई का अनुकूल समय जून माह से 15 जुलाई तक माना जाता है. इस बीच बारिश होने से किसानों में खुशी देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि बारिश के बाद मक्का, ज्वार, बाजरा, ग्वार, मूंग-मोठ, चवला, तिल, मूंगफली सहित चौमासा की फसलों की बुवाई का काम शुरू कर दिया गया है.