खूंटी: जिले के अनिगड़ा के पास 25 मार्च को मिले एक पुरुष के शव की शिनाख्त करते हुए हत्या में शामिल दो अपराधियों कृष्णा स्वांसी और एतवा मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी पुलिस ने जब्त किया है. डीएसपी वरुण रजक ने पांच महीने बाद हत्याकांड का खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि मृतक मंगल सोय उर्फ एतवा सोय चावल खरीदने के लिए 1500 रुपये कृष्णा स्वांसी से लिया था. एक महीने बाद कृष्णा ने पैसे मांगे तो कृष्णा और एतवा ने शराब पीकर कृष्णा की हत्या कर दी.
1500 रुपये लिए थे उधार, वापस मांगा तो तलवार से गर्दन काटकर कर दी हत्या, मामले में दो गिरफ्तार
Published : Aug 30, 2024, 8:52 PM IST
खूंटी: जिले के अनिगड़ा के पास 25 मार्च को मिले एक पुरुष के शव की शिनाख्त करते हुए हत्या में शामिल दो अपराधियों कृष्णा स्वांसी और एतवा मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी पुलिस ने जब्त किया है. डीएसपी वरुण रजक ने पांच महीने बाद हत्याकांड का खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि मृतक मंगल सोय उर्फ एतवा सोय चावल खरीदने के लिए 1500 रुपये कृष्णा स्वांसी से लिया था. एक महीने बाद कृष्णा ने पैसे मांगे तो कृष्णा और एतवा ने शराब पीकर कृष्णा की हत्या कर दी.