कानपुर: 1000 करोड़ की नजूल की भूमि कब्जा करने के मामले में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. वहीं, पुलिस पूछताछ के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली बात पता चली है. 28 जुलाई को सिविल लाइंस स्थित नजूल की भूमि कब्जाने के मामले में जब विवाद की स्थिति बन गई थी, उस समय आरोपी अवनीश दीक्षित ने मौके से ही 45 मिनट के अंदर 70 से अधिक फोन कॉल की थीं. जिनमें नेता, शहर के कई कारोबारी और अधिवक्ता शामिल थे. अब, पुलिस इन सभी का रिकॉर्ड खंगाल रही है.
45 मिनट में अवनीश दीक्षित ने की थी 70 से अधिक कॉल, जानें पूरा मामला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 16, 2024, 4:02 PM IST
कानपुर: 1000 करोड़ की नजूल की भूमि कब्जा करने के मामले में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. वहीं, पुलिस पूछताछ के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली बात पता चली है. 28 जुलाई को सिविल लाइंस स्थित नजूल की भूमि कब्जाने के मामले में जब विवाद की स्थिति बन गई थी, उस समय आरोपी अवनीश दीक्षित ने मौके से ही 45 मिनट के अंदर 70 से अधिक फोन कॉल की थीं. जिनमें नेता, शहर के कई कारोबारी और अधिवक्ता शामिल थे. अब, पुलिस इन सभी का रिकॉर्ड खंगाल रही है.