भीलवाड़ा : जिले के करेड़ा उपखंड क्षेत्र के आमदला ग्राम पंचायत के केमरी गांव में दो दिन पहले पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया. पैंथर के मूवमेंट का वीडियो सामने आने के बाद भीलवाड़ा वन विभाग की टीम ने ट्रैकिंग करते हुए जब पैंथर को ढूंढ़ा, तो वह मृत अवस्था में मिला. पैंथर के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार कर दिया गया है. वन विभाग के रेंजर शांति लाल पारीक ने कहा कि मादा पैंथर की उम्र करीब दो साल थी. प्रथम दृष्टया उसकी मौत पैरालाइज होने से हुई है.
जंगल में मृत मिला पैंथर, वन विभाग ने पोस्टमार्टम करवा कर किया अंतिम संस्कार
Published : Aug 5, 2024, 4:08 PM IST
भीलवाड़ा : जिले के करेड़ा उपखंड क्षेत्र के आमदला ग्राम पंचायत के केमरी गांव में दो दिन पहले पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया. पैंथर के मूवमेंट का वीडियो सामने आने के बाद भीलवाड़ा वन विभाग की टीम ने ट्रैकिंग करते हुए जब पैंथर को ढूंढ़ा, तो वह मृत अवस्था में मिला. पैंथर के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार कर दिया गया है. वन विभाग के रेंजर शांति लाल पारीक ने कहा कि मादा पैंथर की उम्र करीब दो साल थी. प्रथम दृष्टया उसकी मौत पैरालाइज होने से हुई है.