ETV Bharat / snippets

चोरी और डकैती करने वाले पारदी गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार, 70 लाख की चंदन की लकड़ी बरामद

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 10:40 PM IST

पारदी गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार
पारदी गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार (Photo credit- Etv Bharat)

बाराबंकी: यूपी की बाराबंकी पुलिस ने बुधवार को चोरी और डकैती करने वाले पारदी गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से चोरी के सफेद चंदन की 70 लाख रुपयों की लकड़ी, चोरी की चांदी, 590 ग्राम स्मैक बरामद की गई. खास बात यह कि इनके पास वारदात को अंजाम देने वाले कई अनोखे हथियार भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार किए गए 9 सदस्यों में एक किशोर है. पकड़े गए सदस्यों में अरकाश, अजय कुमार, जलबाज, खेलवर, संजू, एलवर, अर्जुन और जरकास हैं. ये सभी मध्यप्रदेश के कटनी जिले के चपना के रहने वाले हैं.


बाराबंकी: यूपी की बाराबंकी पुलिस ने बुधवार को चोरी और डकैती करने वाले पारदी गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से चोरी के सफेद चंदन की 70 लाख रुपयों की लकड़ी, चोरी की चांदी, 590 ग्राम स्मैक बरामद की गई. खास बात यह कि इनके पास वारदात को अंजाम देने वाले कई अनोखे हथियार भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार किए गए 9 सदस्यों में एक किशोर है. पकड़े गए सदस्यों में अरकाश, अजय कुमार, जलबाज, खेलवर, संजू, एलवर, अर्जुन और जरकास हैं. ये सभी मध्यप्रदेश के कटनी जिले के चपना के रहने वाले हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.