लखनऊ: मिशन शक्ति 5.0 अभियान को बल देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश की परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है. इस छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए उन्हें एक दिन का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. इससे यूपी के प्रत्येक जिले से 100 और कुल 7500 बेटियों को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा. इनमें निपुणता और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा.
मिशन शक्ति 5.0: 7500 छात्राएं बनेंगी एक दिन की अधिकारी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 8, 2024, 4:58 PM IST
लखनऊ: मिशन शक्ति 5.0 अभियान को बल देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश की परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है. इस छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए उन्हें एक दिन का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. इससे यूपी के प्रत्येक जिले से 100 और कुल 7500 बेटियों को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा. इनमें निपुणता और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा.