बूंदी. तालेड़ा थाना क्षेत्र के बरुन्धन पंचायत के मीणों का झोपड़ा गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि 1 जून को प्रभूलाल मीणा (42) रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मुख्य आरोपी मनफूल गुर्जर के साथ जमीनी विवाद था. उसने कई लोगों के साथ मिलकर उस पर व उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया था. इस पर आरोपी प्रहलाद, मनफूल, श्रीलाल और कवंरलाल को गिरफ्तार किया गया है.
जमीनी विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के 4 आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी
Published : Jun 3, 2024, 1:18 PM IST
बूंदी. तालेड़ा थाना क्षेत्र के बरुन्धन पंचायत के मीणों का झोपड़ा गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि 1 जून को प्रभूलाल मीणा (42) रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मुख्य आरोपी मनफूल गुर्जर के साथ जमीनी विवाद था. उसने कई लोगों के साथ मिलकर उस पर व उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया था. इस पर आरोपी प्रहलाद, मनफूल, श्रीलाल और कवंरलाल को गिरफ्तार किया गया है.