मथुरा: मंगलवार को कंबोडिया देश का 39 सदस्यीय अधिकारी दल मथुरा पहुंचा. मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा ने बताया कंबोडिया के 39 अफसरों का दल दो दिवसीय दौरे पर आया है. डेलिगेशन जानना चाहता है कि जिलाधिकारी सरकार की योजनाओं को कैसे लागू करते हैं. अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस किस प्रकार एक्शन लेती है और लोगों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारी किस प्रकार करते हैं. भारत और कंबोडिया के विकास को लेकर एएमयू साइन हुआ है. उसी के तहत यह विदेशी दल मथुरा आया है. यह मीटिंग उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में हुई.
यूपी पुलिस कैसे करती है काम, जानने के लिए कंबोडिया से मथुरा पहुंचा 39 सदस्यों का डेलिगेशन
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 1, 2024, 3:15 PM IST
मथुरा: मंगलवार को कंबोडिया देश का 39 सदस्यीय अधिकारी दल मथुरा पहुंचा. मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा ने बताया कंबोडिया के 39 अफसरों का दल दो दिवसीय दौरे पर आया है. डेलिगेशन जानना चाहता है कि जिलाधिकारी सरकार की योजनाओं को कैसे लागू करते हैं. अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस किस प्रकार एक्शन लेती है और लोगों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारी किस प्रकार करते हैं. भारत और कंबोडिया के विकास को लेकर एएमयू साइन हुआ है. उसी के तहत यह विदेशी दल मथुरा आया है. यह मीटिंग उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में हुई.