नई दिल्ली/नोएडा: साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में कई गुना मुनाफा होने का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक ही परिवार को तीन लोगों से 35 लाख रुपये की ठगी कर ली है. ठगों ने एक टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसको लेकर पीड़िता उर्वशी सक्सेना ने साइबर क्राइम थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. सर्विलांस और साइबर की टीमें लगी हुई हैं.
शेयर ट्रेडिंग में लाखों कमाने का झांसा देकर एक ही परिवार के तीन लोगों से 35 लाख की ठगी
Published : Jun 2, 2024, 10:36 PM IST
नई दिल्ली/नोएडा: साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में कई गुना मुनाफा होने का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक ही परिवार को तीन लोगों से 35 लाख रुपये की ठगी कर ली है. ठगों ने एक टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसको लेकर पीड़िता उर्वशी सक्सेना ने साइबर क्राइम थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. सर्विलांस और साइबर की टीमें लगी हुई हैं.