लोकसभा चुनाव 2024ः दुमका संसदीय क्षेत्र के युवा चाहते हैं उच्च शिक्षा और रोजगार, पलायन से हैं परेशान - लोकसभा चुनाव 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 18, 2024, 11:12 AM IST
जामताड़ाः दुमका संथाल परगना की प्रमुख लोकसभा सीट है. संथाल परगना का जामताड़ा जिला अति पिछड़ा जिला है. यहां आज तक लोकसभा से जितने भी प्रतिनिधि चुने गए यहां के युवाओं के भविष्य के लिए उनके रोजगार के लिए खास ध्यान नहीं दिया है. नतीजा आज भी यहां के युवा उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर हैं. सक्षम लोग उच्च शिक्षा के लिए बाहर चले जाते हैं, लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दुमका लोकसभा क्षेत्र के जामताड़ा के युवाओं से जब ईटीवी भारत ने बातचीत की. युवाओं का कहना है कि उच्च शिक्षा के लिए यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है. उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है. रोजगार का अभाव है. रोजगार के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. सांसद को ध्यान देना चाहिए. युवाओं ने कहा कि मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और बीएड की पढ़ाई की व्यवस्था होनी चाहिए और रोजी रोजगार की व्यवस्था चाहिए