होली पर दल मिले ना मिले खूब मिला दिल, गोड्डा में रंग में सराबोर महिला नेताओं ने जमकर मचाया धमाल - Holi in Godda - HOLI IN GODDA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 25, 2024, 12:56 PM IST
गोड्डाः होली का खुमार चरम पर है. जगह-जगह होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है. होली का त्योहार आपसी गिले शिकवे मिटाने का त्योहार है. ऐसे में गोड्डा में बड़ा ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला, जहां चुनावी मौसम में एक साथ कई दलों की महिला नेताओं ने होली खेली और फिल्मी संगीत जमकर थिरकीं. इनमें भाजपा नेता अपराजिता झा, पूर्व जिला परिषद सदस्य फूलकुमारी, नगर परिषद की निवर्तमान उपाध्यक्ष बेनु चौबे और जिला परिषद सदस्य रंजना सिंह के अलावा झामुमो और अन्य दलों की महिला नेता शामिल थीं. आपसी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भूलाकर इनलोगों ने खूब धामाल मचाया. इस दौरान उनके साथी कार्यकर्ता व आम लोगों ने भी इनका खूब साथ दिया. चुनावी मौसम होने के बावजूद सभी होली के रंग डूबे नजर आए. वहीं गोड्डा में युवा कुर्ता फाड़ होली खेलते देखे गए. जहां युवाओं की टोली भोजपुरी धुनों पर थिरकते रहे तो दूसरी ओर फूल मस्ती व धमाल करते देखे गए.